हिजबुल की धमकी:26 जनवरी के समारोहों से दूर रहे लोग

Saturday, Jan 21, 2017 - 04:05 PM (IST)

श्रीनगर : आतंकी संगठन हिजबुल मुझाहिदीन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद अब पोस्टर से धमकी जारी किए हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हिजबुल के लेटर पैड पर जगह-जगह धमकी भरे पोस्टर चिपकाए किए गए हैं। पोस्टरों में लोगों से 26 जनवरी के समारोहों में किसी हाल में शामिल न होने की धमकी दी गई है।
पोस्टर के अनुसार आतंकी संगठन ने कहा है कि फरमान को न मानने वाले अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।


साथ ही 2016 अशांकि में मारे गए लोगों का हवाला देकर काला दिवस मनाने को कहा गया है। पोस्टर की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि यह हरकत आतंकी संगठन की है या फिर समाज के ही कुछ शरारती तत्वों की।


आतंकी संगठन हिजबुल के नये वीडियो में दी गई धमकी से घाटी के कर्मचारी दहशत में हैं। वीडियो में खासकर सरकारी कर्मचारियों से गणतंत्र दिवस समारोह में भाग करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
इस बीच पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घाटी समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को सफल बनाने पर जोर दिया है।
वहीं, श्रीनगर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे डी.जी.पी एस.पी वैद ने कहा कि गणतंत्र दिवस के लिए तमाम जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।


डी.जी.पी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते नाकाम कर दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में लोग बढ़ चढक़र हिस्सा लें। हिजबुल की धमकी पर एक सरकारी मुलाजिम ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह क्या करें समझ नहीं पा रहे हैं।


राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का आदेश जारी किया है और आतंकी संगठन ने धमकी जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि हिजबुल के नए वीडियो में लोगों से सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अमले से दूर रहने को कहा गया था। सरकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोह से दूर रहने को चेताया गया है।

 

Advertising