कश्मीर में हिजबुल के मॉड्यूल का भंडाफोड़, 7 आतंकवादी गिरफ्तार

Tuesday, Mar 28, 2017 - 07:54 AM (IST)

श्रीनगर: पुलिस ने कश्मीर से सोमवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के 7 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। इन संदिग्ध आतंकियों को आगामी लोकसभा चुनाव में बाधा डालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ये गिरफ्तारियां अनंतनाग और श्रीनगर में उप-चुनाव से पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से हुई हैं। कुलगाम के एस.एस.पी. श्रीधर पाटिल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हमने 7 आतंकियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिद्दीन के नैटवर्क को ध्वस्त कर दिया है जिससे बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश टल गई है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस को 21 मार्च को पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकी संगठन ने सुरक्षा बलों पर हमला करने और एक चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए एक मॉड्यूल गठित किया है।

संगठन का स्वयंभू जिला कमांडर अल्ताफ डार उर्फ  अल काचरू और तौसीफ शेख उर्फ मोसाद ने चुनावों में कथित तौर पर बाधा डालने के लिए मॉड्यूल बनाया था। पाटिल ने कहा कि हमने सूचना पर एक मामला दर्ज कर लिया और तहकीकात में यह पता चला है कि जिले का ही जुबार अहमद बदर मॉड्यूल का सरगना है, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि बदर के कब्जे से 1 पिस्तौल, 3 गोलियां और ए.के. 47 की 2 मैगजीनें बरामद की गई हैं। पाटिल ने कहा कि उससे पूछताछ के बाद अब तक हम 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर चुके हैं। वहीं कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए 2 पुलिसकर्मियों के घर पर रात करीब साढ़े 9 बजे हमला किया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि अब तक पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Advertising