15 अगस्त से पहले सुरक्षाबलों के हाथ लगी कामयाबी, बडगाम में हिज्ब आतंकी गिरफ्तार

Thursday, Aug 01, 2019 - 03:29 PM (IST)

श्रीनगर : सेन्ट्रल कश्मीर के बडगाम से सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पकड़ा गया आतंकी शौकत अहमद तांत्रे निवासी वरपोरा कुलगाम का है। उसके बारे में सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले थे। उसके खिलाफ जो रिकार्ड है उसमें वो हिज्बुल से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने पीएस चडूरा में इस संदर्भ में एफआईआर भी दर्ज कर ली है। पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार शौकत के कब्जे से हथियार भी मिले हैं। उसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। 

 

 वहीं उतर कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को आतंकियों के ठिकाने से हथियारों का जखीरा मिला। दरअसल, सुरक्षाबलों को कांठपोरा सोगम के वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थीण् इसके बाद सेना, सीआरपीएफ  और स्थानीय पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों को आतंकियों के एक ठिकाने के बारे में पता चलाए जहां से एके-47 के मैगजीन, ग्रेनेड समेत कई हथियार मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
 

Monika Jamwal

Advertising