हिज्बुल के दो मद्दगार गिरफ्तार, नकदी भी बरामद

Tuesday, Jan 08, 2019 - 04:05 PM (IST)

कठुआ : हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े दो कश्मीरी लोगों को कठुआ पुलिस ने पकडऩे का दावा किया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों हथियार सप्लाई का काम करते थे। पुख्ता सूचना के आधार पर गत दिनों लखनपुर पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया। सोमवार को मीडिया ब्रीफिंग में जिला पुलिस प्रमुख श्रीधर पाटिल ने बताया कि एक ट्रक को लखनपुर पुलिस ने जब्त किया है। इस ट्रक में सवार दो लोगों को भी सूचना के आधार पर दबोचा है। उन्हें पुख्ता सूचना थी कि हिज्ब के साथ इनके ताल्लुक हैं और यह लोग हथियार सप्लाई करने का काम करते थे। उन्होंने कहा कि इनसे करीब 71 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।

पकड़े गए लोगों की पहचान आकिब पुत्र अब्दुल हमीद (ट्रक का चालक) और निसार अहमद पुत्र मोहम्मद रमजान, दोनों निवासी अवंतीपुरा कश्मीर के रूप में हुई है। वहीं, इनसे किसी तरह के हथियार बरामदगी के सवाल के जबाव मेें जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि पुलिस की जांच अभी चल रही है इसमें अन्य कई भी संलिप्त हो सकते हैं। इसीलिए हथियारों संबंधी बरामदगी के बारे में वे कुछ नहीं बता सकते। पुलिस मामले को लेकर अभी छानबीन जारी रखे हुए है।  आपको बता दें कि लखनपुर पुलिस ने इस मामले को लेकर एफआईआर नंबर 3/2019, अंडर सेक्शन  13 अन लाफुल एक्टिविटी , आर.पी.सी. की धारा 120 बी, ७/२७ आम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रखा है। 
----------- 
 

Monika Jamwal

Advertising