हिज्बुल और अलकायदा की लोगों को धमकी, चुनावों से दूर रहो

Tuesday, Apr 09, 2019 - 03:49 PM (IST)

श्रीनगर : जहां सरकार कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की कोशिशों में जुटी है वहीं आतंकवादी संगठन प्रयास कर रहे हैं कि चुनावों से लोगों को दूर रखा जाए। अलकायदा और हिज्बुल मुजाहीदीन ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे चुनावों में भाग न लें और वोट करने न जाएं। जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट और बारामूला-कुपवाड़ा सीट पर पहले चरण के तहत 11 मई को मतदान होना है। आतंकियों ने चुनावों से पहले एक आडियो जारी किया है और लोगों से मतदान नहीं करने को कहा है।


हिज्बुल ने तो उम्मीदवारों को गद्दार तक कह डाला है। उसने कहा है कि भारतीय एजेंट हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं और इनसे कैसे निपटना है, हम जानते हैं। यह आडियो रियाज नायकू का है। उसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अलकायदा के जाकिर मूसा ने भी ऐसा ही सन्देश जारी किया है। उसने भी लोगों से मतदान से दूर रहने को कहा है।
 
 

Monika Jamwal

Advertising