दिल्ली में पकड़ा गया हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी, हाई अलर्ट जारी

Tuesday, Nov 20, 2018 - 08:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के एयरपोर्ट पर मंगलावर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आंतकी का नाम अन्सारुल बताया जा रहा है। यह आतंकी 28 अक्टूबर को कश्मीर के पुलवामा जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसआई इम्तियाज अहमद मीर की हत्या में शामिल था। स्पेशल सेल उसके हर मूवमेंट पर पिछले 15-20 दिनों ने नजर रख रही थी और आज उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।



दरअसल, जम्मू-कश्मीर में सेना ऑपरेशन ऑल-आउट के तहत आतंकियों को चुन-चुनकर ठिकाने लगा रही है। इससे बौखलाए आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले ही आतंकियों ने एक धमकी दी थी, कि घाटी के पुलिसकर्मी और एसपीओ अपनी नौकरियां छोड़ दें। इसी धमकी के तहत इम्तियाज की हत्या की गई। इस वारदात के बाद से ये फरार चल रहा था। इस हत्या के बाद ये सबसे पहले कश्मीर से दिल्ली आया, फिर यहां से मुंबई गया और मुंबई से बेंगलुरू होता हुआ वापस दिल्ली पहुंचा था। यहां से यह कश्मीर जाने की फिराक में था। यह कश्मीर में बड़ा फल कारोबारी है। गिरफ्तार आतंकी की उम्र करीब 24-25 साल बताई जा रही है और इसने अंग्रेजी से एमए भी किया है।




इम्तियाज अली की हत्या करने के लिए अन्सारुल ने अपनी गर्लफ्रेंड का इस्तेमाल किया। उसकी महिला मित्र का नाम शेख सादिया है, जो प्रशासनिक सर्विसेज की तैयारी कर रही है। सादिया सब इंस्पेक्टर इम्तियाज को भी जानती थी। हत्या वाले दिन सादिया इम्तियाज से पुलिस स्टेशन के पास मिली। वो उस दिन अपने परिवार से मिलने पुलवामा जाने वाले थे। उन्हें इस धमकी के बारे में सारी जानकारी थी और इसलिए उन्होंने अपना हुलिया भी बदल लिया था। लेकिन सादिया भी पुलवामा की रहने वाली है। उसने खुद को घर तक छोड़ने के लिए कहा और इसी बीच इम्तियाज की गाड़ी से लेकर हर मूवमेंट की खबर अपने बॉयफ्रेंड अन्सारुल को दे दी, जिसकी जानकारी अन्सारुल ने हिजबुल को दे दी।



बता दें कि अन्सारुल भी पुलवामा का रहने वाला है और पिछले 4-5 साल से हिजबुल के संगठन के साथ जुड़ा हुआ है। इन सबके अलावा वो पढ़ा लिखा भी है। उसने इंग्लिश लिटरेचर में एमए किया है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस को दे दी है। फिलहाल उसकी गर्लफ्रेंड की तलाश जारी है। 

Yaspal

Advertising