अलगाववादियों पर मूसा की धमकी से हिज्बुल का किनारा, बताया पर्सनल इश्यू

Saturday, May 13, 2017 - 02:02 PM (IST)

 श्रीनगर: हिज्बुल मुझाहीदीन के कमांडर जाकिर मूसा द्वारा कश्मीर के अलगाववादियों को दी गई धमकी पर हिज्ब ने बयान जारी किया है। हिज्बुल ने जाकिर की धमकी से किनारा करते हुए इसे उसका पसर्नल बयान कहा है। जाकिर मूसा ने अलगाववादी नेताओं को धमकाया है कि अगर उन्होंने कश्मीर आन्दोलन को राजनीतिक करार दिया तो वह उनके सिर काट कर लाल चौक पर टंगा देगा।


आतंकी संगठन हिज्बुल संगठन के प्रवक्ता सलीम हाशमी ने कहा कि मूसा ने जो बयन दिया है कि वो संगठन का बयान नहीं है और न ही संगठन को उससे कोई लेना-देना है। हिजब के अनुसार बयान मूसा का पसर्नल है। उन्होंने कहा कि अलगाववादी और कश्मीर के लोग आन्दोलन को बढ़ावा दे रहे हैं और ऐसे में इस तरह का कोई भी बयान घातक साबित हो सकता है।


उन्होंने कहा कि हिज्बुल मूसा के बयान पर जानकारी जुटा रहा है और कश्मीर संघर्ष के हित में संगठन किसी भी तरह के कदम को उठाने से हिचकेगा नहीं।

 

Advertising