हिजबुल ने लोगों को बगीचों से बाड़ हटाने का दिया फरमान

Wednesday, May 02, 2018 - 04:22 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला में आतंकी संगठन हिजबुल मुझाहिदीन ने लोगों से उनके बगीचों और अन्य प्रकार की भूमि से बाड़ तारों को हटाने के लिए कहा। नीय लोगों के अनुसार जिला के कई इलाकों में पोस्टर चिपकाए गए हैं जिनमें कहा गया है कि यह बाड़ हमारे आंदोलन में बाधा बन गई है और अतीत में हमने भारी नुकसान देखा है, इसलिए हम आम जनता से बाड़ को हटाने की अपील करते हैं। पोस्टरों पर हिजबुल के जिला कमांडर शोपियां अबु जैद द्वारा हस्ताक्षर किया गया है। 


पोस्टरों में कहा गया है कि यदि आप एक सप्ताह के भीतर अपने बगीचों से कांटेदार तारों को नहीं हटाया गया तो हम आपके बगीचों को नुकसान पहुंचाएंगे।  बता दें कि 90 के दशक में भी आतंकियों की ओर से इसी तरह का फरमान सामने आता रहता था जिसका लोगों द्वारा पालन किया गया। 
 

Monika Jamwal

Advertising