जोड़ने वाले नेता को इतिहास याद रखता है, तोड़ने वाले को दुनिया भुला देती है : पायलट
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 07:44 PM (IST)

राजस्थान : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि लोगों को आपस में जोड़ने वाले नेता को इतिहास याद रखता है लेकिन तोड़ने वाले को दुनिया भुला देती है। पायलट सवाईमाधोपुर के ग्राम घाटा नेनवाडी (बोलीं) में अपने पिता राजेश पायलट की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
आज जरूरत यह है कि हम सबको जोड़कर रखें
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा ‘‘आज जरूरत यह है कि हम सबको जोड़कर रखें। हम हर धर्म, जाति, बिरादरी और समुदाय के व्यक्ति को आगे ले जाने का काम करें।” उन्होंने कहा कि जो नेता लोगों को जोड़ने वाला होता है, उसे इतिहास याद करता है, लेकिन जो नेता तोड़ने वाला होता है, उसे दुनिया कभी याद नहीं करती है। इस अवसर पर सांसद हरीश मीणा तथा विधायक इंदिरा मीणा, घनश्याम मेहर व अनिता जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।