आज का इतिहास: चार मई को आस्कर पुरस्कार देने वाली एकेडमी की हुई थी शुरूआत

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली: साल के बाकी दिनों की तरह चार मई ने भी कई घटनाओं के कारण इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। लंदन डेली मेल का पहला संस्करण चार मई को ही प्रकाशित हुआ था और आस्कर पुरस्कार देने वाली मोशन पिक्चर्स आटर्स एकेडमी की स्थापना भी अमेरिका में चार मई के दिन ही हुई थी। साल का यह 124वां दिन कई और महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए भी जाना जाता है। कुछ चुनींदा घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है। 

  • 1896 : लंदन डेली मेल का पहला संस्करण प्रकाशित। 
  • 1924: पेरिस में आठवें ओलिम्पिक खेलों की शुरूआत। 
  • 1945 : जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे में आत्मसमर्पण किया। 
  • 1980 : कोल माइंस डे की घोषणा ।
  • 1927 : अमरीका में फिल्म कला अकादमी (मोशन पिक्चर आट््र्स एकेडेमी) की स्थापना, जिसने‘ऑस्कर’पुरस्कार देने शुरू किए। 
  • 1945 : जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे मे आत्मसमर्पण किया। 
  • 1959 : पहला ग्रेमी अवॉड्र्स आयोजित हुआ। 
  • 1975 :‘द किड’और‘ग्रेट डिक्टेटर’जैसी मूक फिल्मों के स्टार चार्ली चैपलिन को बकिघम पैलेस में नाइट की उपाधि प्रदान की गई। 
  • 1979 : मार्गरेट थ्रैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। 
  • 1980 : जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति नेता रॉबर्ट मुगाबे ने चुनाव में भारी जीत हासिल की और प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने। 
  • 1983 : चीन ने परमाणु परीक्षण किया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News