हिंदुओं को दास मानसिकता छोडऩे की जरूरत : जोशी

Saturday, Jul 14, 2018 - 09:13 PM (IST)

वडोदरा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) महासचिव भैयाजी जोशी ने कहा है कि हिंदुओं को दास मानसिकता और आत्मकेंद्रित होना छोडऩा चाहिए तथा उन्हें एकजुट होकर देश , धर्म और समाज के लिए काम करने की जरूरत है। जोशी ने इसको लेकर भी असंतोष जताया कि हिंदू समाज विभिन्न मत सम्प्रदायों में बंटा हुआ है। जोशी ने कहा , ‘हिंदू दर्शन इस सिद्धांत पर आधारित है कि सभी को जीने का अधिकार है। यह हिंदू समाज की ताकत है।’

उन्होंने कहा , ‘यद्यपि हिंदू समाज विभिन्न मत सम्प्रदायों में बंटा हुआ है। हमें देश में सभी हिंदुओं के बीच समानता लाने के लिए प्रयास करना चाहिए।’ जोशी शुक्रवार को गिर सोमनाथ जिले के सोमनाथ नगर में समाजिक सद्भाव बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा , ‘हिंदू समाज की वर्तमान स्थिति दास मानसिकता जैसी कई बुराइयों के चलते है जिसे हटाने की जरूरत है। हिंदुओं को आत्मकेंद्रित होना छोडऩा चाहिए तथा उन्हें देश , धर्म और समाज के लिए काम करने की जरूरत है।’

shukdev

Advertising