मोदी-फडऩवीस के राज में भी ‘हिंदू आतंकवाद’ का ढोल बजने से हैरानी : उद्धव

Friday, Aug 31, 2018 - 02:05 AM (IST)

मुंबई: ‘हिंदू आतंकवाद’ के नाम पर कार्रवाई के खिलाफ शिवसेना ने केन्द्र और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे सम्पादकीय में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मांग की कि बिना जांच के हिन्दुओं को ‘आतंकवादी’ न कहा जाए। उद्धव ने हालिया गिरफ्तारियों और गुजरात दंगों का हवाला देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर प्रहार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर अमित शाह जैसे दंगा आरोपी राष्ट्रीय नेता बन सकते हैं तो हिन्दुत्ववाद आतंकवाद नहीं है। कांग्रेस के राज में हिंदू आतंकवाद का बहुत ढोल पीटा गया था लेकिन आज केन्द्र की मोदी सरकार और महाराष्ट्र की फडऩवीस सरकार के राज में भी ‘हिंदू आतंकवाद’ का ढोल बजने से हैरानी है। भाजपा को इस पर सफाई देनी चाहिए।’’ 

Pardeep

Advertising