एनजीटी के खिलाफ हिन्दू शिव सेना ने किया प्रदर्शन, सरकार पर भी लगाए आरोप

Saturday, Dec 16, 2017 - 04:20 PM (IST)

जम्मू: हिन्दू शिव सेना ने एनजीटी के अमरनाथ यात्रा सबंधी दिए गए फैसले का विरोध करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। संगठन ने कहा कि इस मामले में गठबंधन सरकार की चुप्पी भी अपराधजनक है। राज्य प्रधान विक्रांत कपूर के नेतृत्व में शिव सेना ने आरएसपुरा में विरोध रैली निकाली और नारेबाजी की। कपूर ने कहा कि एनजीटी को चाहिए कि वो धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप न करे। उन्होंने कहा कि पवित्र गुफा के पास साइलेंस जोन बनाना गलत है और यह स्वीकार नहीं होगा।


शिव सेना ने कहा कि इस तरह के निर्देश कोई भी एजेंसी देगी तो स्वीकार नहीं होगा। शिव सेना ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इससे आने वाले यात्रियों पर भी असर पड़ेगा। विरोध रैली में महिलाएं भी शामिल थीं। हिन्दू शिव सेना ने गठबंधन सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि यह समझ में नहीं आता कि गठबंधन सहयोगी भाजपा चुप्प क्यों है।
 

Advertising