दाऊद की कार जलाने वाले हिंदू महासभा चीफ चक्रपाणि को मिली जैड सिक्योरिटी

Wednesday, Jun 29, 2016 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली: हिंदू महासभा के प्रमुख चक्रपाणि को जैड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। कुछ समय पहले उन पर हमले की योजना बना रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि चक्रपाणि ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कार नीलामी में खरीद कर जलाई थी, जिसके बाद उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी के बाद कुछ ही दिन पूर्व ही चक्रपाणि ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

हिंदू महासभा के प्रमुख ने दावा किया था कि उन्हें डी कंपनी से लगातार धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं। चक्रपाणि ने 9 दिसंबर को नीलामी में दाऊद की कार खरीदी थी। कार खरीदने के बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह कार को ऐम्बुलेंस में परिवर्तित कर देंगे। हालांकि, बाद में उन्होंने गाजियाबाद में सार्वजनिक तौर पर कार को आग लगी दी थी। कार जलाने के बाद चक्रपाणि ने कहा था कि कार का कबाड़ टॉयलेट बनाने में यूज किया जाएगा।

Advertising