रसाना हत्याकांड मामले में आए फैसले से नाखुश हिन्दू एकता मंच, सीबीआई जांच की फिर उठी मांग

Monday, Jun 10, 2019 - 08:35 PM (IST)

कठुआ : रसाना हत्याकांड में दोषियों को सजा मिलने के बाद हिंदू एकता मंच के सदस्यों ने नाराजगी जताई है। संगठन का कहना है कि फैसला सही नहीं है। उसने कहा कि जब तक इसमें सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक लोगों को इंसाफ नहीं मिलेग। मंच के अनुसार विशाल जंगोत्रा  को बरी कर दिया गया है जो कि क्राइम ब्रांच की चार्जशीट में बुरी तरह से फंसा हुआ था और इससे साबित  होता है कि इस केस में गड़बड़ी चल रही है।

रेप और हत्या मामले में छ लोगों को सजा सुनाई गई है जिनमें से तीन को उम्र कैद और तीन को पांच-पांच वर्ष की सजा सुनाई गई है। इस मामले में केस पठानकोट की अदालत में चल रहा था। विशाल के बरी होने से परिवार ने खुशी प्रकट की है और मांग की है कि बाकी के लोगों को सजा देने की जगह सीबीआई जांच की जाए।
 

Monika Jamwal

Advertising