एकता की मिसाल: मस्जिद में मंत्रोच्चारण के साथ हुई हिंदू जोड़े की शादी, CM ने भी की तारीफ

Monday, Jan 20, 2020 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मस्जिद में आपने अजान की आवाज तो सुनी होगी लेकिन वहां हिंदू मंत्रोच्चारण हुआ तो यह सुन आप थोड़े हैरान हो जाएंगे लेकिन यह सच है। केरल ही एक मस्जिद ने सामाजिक सौहार्द की नई मिसाल पेश की है। केरल की एक मस्जिद में हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ हिंदू जोड़े की शादी हुई। केरल के अलप्पुझा जिले के कयामकुलम में एक महिला अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ थी। महिला की परेशानी को देखते हुए मस्जिद कमेटी आगे आई और उसने उसकी बेटी की शादी कराने का फैसला लिया। मस्जिद में महिला की बेटी की शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई।

मस्जिद परिसर में दूल्हा-दुल्हन ने बकायदा सात फेरे लिए और मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र रिश्ते में बंधें। मस्जिद कमेटी ने शादी में आए मेहमानों की दावत का भी पूरा बंदोबस्त किया। इस दावत में सिर्फ शाकाहारी खाना ही परोसा गया। इतना ही नहीं मस्जिद कमेटी की तरफ से दुल्हन को शादी के तोहफे के तौर पर गोल्ड और 2 लाख रुपए नकद में दिए गए। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस विवाह की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए नवदंपति को शुभकामनाएं दीं और लिखा कि केरल से एकता का एक उदाहरण, चेरुवल्ली जमात कमेटी ने हिन्दू रिवाजों से आशा और शरत की शादी कराई।

Seema Sharma

Advertising