हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कागज के टुकड़े में चिकन बेच रहा था मुस्लिम शख्स, पुलिस ने दबोचा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 09:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एक ओर जहां नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए विवादित बयान को लेकर देशभर में विरोध किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर यूपी के संभल में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कागज के टुकड़े में चिकन बेच कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई जब कुछ लोगों ने शिकायत की कि तालिब हुसैन अपनी दुकान में हिंदू देवी-देवता की तस्वीर छपे कागज में चिकन लपेटकर बेच रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दी है।
यूपी के संभल में देवी देवताओं के फोटो वाले अख़बारों में नॉनवेज पैक कर बेचने वाले तालिब नाम के एक शख़्स को पुलिस ने किया गिरफ़्तार । यहां महक रेस्टोरेंट नामक होटल काउंटर से भारी तादात में देवी देवताओं के फोटो वाले अखबार भी मिले हैं। @Uppolice @sudhirbishnoi_ pic.twitter.com/6y1DlsoYiW
— Vishal Kaushik🇸🇴 (@ivishalkaushik) July 4, 2022
वहीं इस बीच कार्रवाई के लिए जब एक पुलिस टीम उनकी दुकान पर पहुंची तो तालिब हुसैन ने कथित तौर पर उन पर चाकू से हमला कर दिया हालांकि बाद में पुसिल ने अखबारों में नॉनवेज पैक कर बेचने वाले तालिब नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तालिब हुसैन पर आईपीसी की धारा 153-A (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295-A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना है) और 307 (हत्या का प्रयास)। के तहत मामला दर्ज किया है।