यमन में अपहरण और हत्या का खतरा, सरकार ने लगाई रोक

Monday, Oct 09, 2017 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत सरकार ने भारतीयों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यमन जाने पर रोक लगाई। केरल के रहने वाले कैथोलिक पादरी टॉम के अपहरण के बाद उन्हें सकुशल भारत वापस लाया गया। जिसके सरकार ने यह फैसला लिया। 

खबरों के मुताबिक, भारत सरकार का कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय की प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना के कारण केंद्र सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट को यमन की यात्रा के लिए प्रतिबंधित किया है। साथ इस सूचना के बावजूद यदि कोई भारतीय नागरिक यमन की यात्रा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश हैं।

सूत्रों के अनुसार आतंकियों ने मार्च, 2016 में एक हमले में टॉम का अपरहरण कर लिया था। जिसके बाद उन्हें 12 सितंबर, 2017 को आईएस के चंगुल से छुड़ाकर ओमान लाया गया जहां से वह 28 सितंबर को वह भारत लौटे। फादर टॉम ने 2015 में सरकार के सुरक्षा एडवायजरी के बावजूद यमन की यात्रा की थी।

Advertising