हिजाब विवाद: कर्नाटक HC ने मीडिया से कहा-सुनवाई के दौरान की टिप्पणियों को न करेें रिपोर्ट, आदेश का इंतजार कीजिए

Thursday, Feb 10, 2022 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हिजाब विवाद पर सुनवाई कर रहे कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा कि मीडिया को इस मामले में सुनवाई के दौरान की जा रही टिप्पणियों को रिपोर्ट नहीं करना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि आदेश का इंतजार किया जाना चाहिए। कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी ने सुनवाई के दौरान ये बात कही। कॉलेज में छात्राओं द्वारा हिजाब पहनकर जाने के मुद्दे पर दायर याचिकाओं पर कर्नाटक हाई कोर्ट की तीन जजों की पीठ सुनवाई कर रही है।

 

इसमें कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सहित जस्टिस कृष्ण एस. दीक्षित और जस्टिस जैबुन्निसा एम. काजी शामिल हैं। वहीं हिजाब विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस ए. एस बोपन्ना और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट मामले पर सुनवाई कर रहा है और उसे इस पर सुनवाई करके फैसला करने लेने देना चाहिए।

Seema Sharma

Advertising