कश्मीर में हिजबुल और लश्कर के 20 आतंकियों का नया वीडियो वायरल

Friday, Apr 14, 2017 - 08:02 AM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में श्रीनगर सीट पर 9 अप्रैल को हुए उप-चुनाव में हिंसा के बाद आतंकियों का एक ताजा ग्रुप वीडियो सामने आया है और उसमें पाकिस्तान का एक आतंकी मूसा शामिल बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहे आतंकी हिजबुल और लश्कर के बताए जा रहे हैं, जिनकी संख्या करीब 20 है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो दक्षिण कश्मीर में शूट किया गया है। हालांकि वीडियो कब का है, यह पता नहीं चला है। जानकारी के मुताबिक इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया में जान-बूझकर डाला जा रहा है। इसका मकसद इस वक्त दक्षिण कश्मीर में अपनी मौजूदगी दिखाना और युवाओं के बीच संगठन को ग्लैमराइज करना है।

वीडियो में युवा आतंकी बिना मास्क के हैं। उन्होंने हथियार ले रखे हैं। बिना मास्क वाले इस तरह के वीडियो जारी करने का ट्रैंड बुरहान वानी की मौत के बाद आया है। अब आतंकी संगठन ऐसे वीडियो शूट कर बाकायदा सोशल मीडिया में शेयर करने लगे हैं। पहले के वीडियो में आतंकी मास्क पहने नजर आते थे। वीडियो में पाकिस्तान का आतंकी अबू मूसा दिख रहा है। दक्षिण कश्मीर में हथियारों के साथ आतंकियों का इस तरह खुलेआम घूमना सुरक्षा बलों के लिए चुनौती माना जा रहा है। बता दें कि हाल ही में श्रीनगर लोकसभा सीट पर उप-चुनावों के दौरान रविवार को 200 से ज्यादा हिंसा की घटनाएं हुई थीं, जिनमें 8 लोगों की मौत हो गई थी।

Advertising