दिल्ली में 5 आतंकवादियों के घुसने को लेकर हाईअलर्ट, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Friday, Nov 23, 2018 - 06:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राजधानी में दो संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीर जारी की है और अब पुलिस का कहना है कि दिल्ली में 5 आतंकवादी पहाड़गंज इलाके में कहीं छुपे हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, इन आतंकवादियों के बारे में कोई भी जानकारी होने पर पहाड़गंज पुलिस स्टेशन में जाकर सूचित करें। दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, आम जन सतर्क रहें और यदि उन्हें संदेह हो तो वह पुलिस को जानकारी जरूर दें।



इससे पहले इस संबंध में दिल्ली पुलिस की ओर से दो तस्वीरें जारी की गई थीं। आतकंवादियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। दो आतंकियों के फोटो के पोस्टर पहाड़गंज इलाके में लगाए गए थे। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई तस्वीर में ये दोनों आतंकी पारंपरिक टोपी पहने दिख रहे थे। फोटो में फिरोजपुर और दिल्ली के माइल स्टोन भी दिख रहे थे। पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि कोई भी इन दोनों को देखें, तो 011-23520787 या 011-2352474 पर संपर्क करें।



पिछले दिनों कश्मीर में एक सब-इंस्पेक्टर की हुई हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस को सब इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद की ह्त्या में शामिल एक आतंकी को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी अंसार-उल-हक को गिरफ्तार किया था।

 

Yaspal

Advertising