2015 के बाद इस साल दिल्ली में सामने आए डेंगू के सबसे ज्यादा मामले

Monday, Nov 15, 2021 - 04:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में इस साल डेंगू के मामले बढ़कर 5,270 के पार पहुंच गए हैं। स्थानीय निकाय द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2015 के बाद इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। पिछले एक सप्ताह में डेंगू के करीब 2,570 नये मामले आए हैं, हालांकि इस दौरान बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है। स्थानीय निकाय की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 13 नवंबर तक डेंगू के 5,277 मामले आए हैं, जो 2015 के बाद सबसे ज्यादा हैं।

दिल्ली में 2016 में डेंगू के 4431 मामले आए थे जबकि 2017 में 4726 , 2018 में 2798, 2019 में 2036 और 2020 में 1072 मामले आए थे।

Hitesh

Advertising