दिल्ली में एक महीने बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले आए सामने, तीन मरीजों की मौत

Saturday, Jul 30, 2022 - 10:46 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,333 नये मामले सामने आए, जो एक महीने से अधिक समय में एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, कोराना वायरस संक्रमण के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली। लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने 1,000 के आंकड़े को पार किया है जबकि शहर में संक्रमण दर लगातार आठवें दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहा।

शनिवार को संक्रमण दर 8.39 प्रतिशत रहा। पिछले एक हफ्ते में कोविड के मामलों में क्रमिक रूप से वृद्धि हुई है। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड के 1,245 मामले सामने आये थे जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शहर में 26 जून को कोविड के 1,891 मामले सामने आए थे।

 

Yaspal

Advertising