हाई स्पीड इंटरनेट, सस्ते रिचार्ज प्लान्स... BSNL ने शुरू की 5G की टेस्टिंग

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को अब भी कई लोग उसके सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए पसंद करते हैं, लेकिन नेटवर्क कनेक्टिविटी के मामले में यह प्राइवेट कंपनियों से पिछड़ता रहा है। अब BSNL इस अंतर को खत्म करने के लिए तेजी से 4G और 5G पर काम कर रहा है।

4G टावर की संख्या में जबरदस्त इजाफा
BSNL ने देशभर में 4G टावर्स लगाने की प्रक्रिया को काफी हद तक पूरा कर लिया है। करीब 80 लाख 4G टावर साइट्स पर काम लगभग पूरा हो चुका है। इन टावर्स के लगने के बाद यूजर्स को पहले से बेहतर नेटवर्क मिलेगा, खासकर उन इलाकों में जहां अभी तक BSNL की सर्विस कमजोर मानी जाती थी।

5G इंफ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग जल्द शुरू
BSNL अब 5G नेटवर्क की दिशा में भी तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है। फिलहाल, कुछ चुनिंदा शहरों में 5G इंफ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग शुरू होने जा रही है। इन शहरों में कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, भोपाल, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, पटना शामिल हैं। इसके अलावा कई और राज्यों की राजधानियों में भी टॉवर इंस्टॉलेशन का काम तेजी से चल रहा है।

कब तक आएगा 5G?
BSNL के आधिकारिक सूत्रों और रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले तीन महीनों के भीतर 5G नेटवर्क का ऑपरेशन शुरू हो सकता है। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट बताती है कि जून 2025 तक 1 लाख 4G टावर पूरी तरह एक्टिव कर दिए जाएंगे, जिन्हें बाद में 5G में अपग्रेड भी किया जाएगा।

पूरी तरह से स्वदेशी नेटवर्क तकनीक
BSNL जिन टावर्स को एक्टिव कर रहा है, वे सभी भारत में ही बने हुए (स्वदेशी) हैं। यानी, न केवल सेवा सस्ती होगी, बल्कि देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा मिलेगा।

यूजर्स को क्या होगा फायदा?
- बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी
- तेज इंटरनेट स्पीड
- सस्ते और किफायती डेटा प्लान्स
- ग्रामीण इलाकों तक पहुंच
- 5G से नई टेक्नोलॉजी का एक्सेस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News