कोरोना से जंगः PM मोदी की अपील पर पाकिस्तान में भी जलाए गए दीए (Video)

Monday, Apr 06, 2020 - 12:07 PM (IST)

इस्लामाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस के खिलाफ ताली,थाली बजाने की अपील की के बाद दीए जलाने की अपील पर भी भारतीयों ने एकजुटता दिखाई। कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने कि लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को पूरे देश ने एक साथ मिलकर 9 मिनट की दिवाली मनाई। इसी क्रम पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की '9 बजे, 9 मिनट' कार्यक्रम के तहत में दीप प्रज्ज्वलित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी भारतीयों से 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती और टॉर्च की रोशनी के साथ अपनी एकजुटता दिखाने को कहा था।

रविवार रात को ठीक 9 बजते ही लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइटें बंद कर दी और दीया जलाकर कोरोना वायरस को हराने का संकल्प लिया। बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर देश से कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि इस रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। इससे पहले पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों से ताली और थाली बजाकर चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करने के की अपील की थी, जो कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में सबसे आगे हैं।

 

 

Tanuja

Advertising