केरल में निपाह वायरस फैलने के मद्देनजर कर्नाटक में भी हाई अलर्ट

Thursday, Jun 06, 2019 - 03:46 PM (IST)

बेंगलुरु: केरल में निपाह संक्रमण के सैंकड़ों मामले सामने आने के बाद कर्नाटक में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। केरल में सात लोगों को सघन चिकित्सा इकाई में रखा गया है और 300 लोगों केा विशेष निगरानी केन्द्र में रखा गया है। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के सहायक निदेशक डॉ बीजी प्रकाश कुमार ने सभी सरकारी अस्पतालों के प्रमुखों को हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने को कहा है।

उन्होंने राज्य के लोगों को कहा है कि जहां तक संभव हो सके, केरल की यात्रा करने से बचें। डॉ कुमार ने हासन, चामराजनगर और मैसुरू जिले के सभी प्रमुखों से एहतियाती उपाय बरतने को कहा है और अगर किसी भी व्यक्ति में निपाह विषाणु के लक्षण दिखें तो तुरंत इसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय को तत्काल दी जाए।

Seema Sharma

Advertising