आतंकी हमलों के मद्देनजर दिल्ली और जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट

Friday, Jun 01, 2018 - 09:33 PM (IST)

नई दिल्ली: गुप्तचर एजेंसियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा जम्मू-कश्मीर में आतंवादी हमलों की आशंका के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया है। गुप्तचर रिपोर्टों के अनुसार कुछ आतंकवादी जम्मू कश्मीर में घुस आए हैं और वे कश्मीर घाटी और संभवत: दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बड़े हमलों को अंजाम दे सकते हैं। रिपोर्टों के अनुसार ये आतंवादी बड़ी मात्रा हथियारों के साथ आए हैं और छोटे छोटे समूह में बंट गए हैं।

इन्हें पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने प्रशिक्षित किया है। ये आतंकवादी रमजान के 17वें दिन हमले कर सकते हैं जो सन 624 में इस्लाम के लिए हुए पहली जंग ए बदर की वर्ष गांठ है। गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षा बलों से पूरी तरह सतर्कता बरतने और संवेदनशील प्रतिष्ठानों तथा भीड़भाड वाले स्थानों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। पिछले वर्ष भी आतंकवादियों ने जंग ए बदर की वर्ष गांठ पर जम्मू कश्मीर में हमला किया था। 

Punjab Kesari

Advertising