इजरायली हमले में हिज़्बुल्लाह का आर्टिलरी कमांडर ढेर, लेबनान के टायर शहर में की गई कार्रवाई: IDF का दावा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 06:11 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने दावा किया है कि लेबनान के तटीय शहर टायर (Tyre) में किए गए एक हवाई हमले में हिज़्बुल्लाह का एक वरिष्ठ आर्टिलरी कमांडर मारा गया है। IDF के मुताबिक, मारे गए कमांडर का नाम अली नूर अल-दीन (Ali Nour a-Din) है। वह दक्षिणी लेबनान के एक गांव से संचालित हिज़्बुल्लाह की आर्टिलरी यूनिट का प्रमुख था और रॉकेट व तोपखाने से जुड़े अभियानों की जिम्मेदारी संभालता था।

इजरायल पर हमलों में सक्रिय भूमिका

इजरायली सेना का कहना है कि अली नूर अल-दीन ने युद्ध के दौरान इजरायल पर कई हमलों की योजना बनाई और उन्हें अंजाम दिया। हाल के दिनों में दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह की रॉकेट क्षमता को फिर से खड़ा करने में अहम भूमिका निभा रहा था। IDF के अनुसार, उसका मकसद इजरायल के उत्तरी इलाकों पर दोबारा हमले करने की तैयारी करना था।

समझौतों का उल्लंघन बताया

IDF ने बयान में कहा कि अली नूर अल-दीन की गतिविधियां इजरायल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का सीधा उल्लंघन थीं। सेना के मुताबिक, सीमा के पास हथियारबंद गतिविधियां और रॉकेट तैनाती इन समझौतों के खिलाफ हैं।

टायर शहर में क्यों अहम है यह हमला

टायर लेबनान का एक महत्वपूर्ण तटीय शहर है और यहां इस तरह की कार्रवाई को इजरायल की ओर से हिज़्बुल्लाह पर दबाव बढ़ाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। हाल के महीनों में इजरायल और हिज़्बुल्लाह के बीच तनाव लगातार बढ़ा है और सीमा क्षेत्रों में हमले व जवाबी कार्रवाई जारी है।

क्षेत्र में तनाव और बढ़ने के आसार

इस हमले के बाद दक्षिणी लेबनान और इजरायल सीमा पर तनाव और बढ़ सकता है। हिज़्बुल्लाह की ओर से जवाबी कार्रवाई की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि, इस हमले पर अभी तक हिज़्बुल्लाह की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News