असम में बरामद की गई आठ करोड़ रुपए की हेरोइन, दो हिरासत में

Tuesday, Sep 21, 2021 - 05:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के कारबी आंगलांग जिले में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत आठ करोड़ रुपए आंकी गई है। इससे एक दिन पहले इलाके में 412 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी । अधिकारी ने बताया कि नगालैंड के एक दंपती -बेसी माओ एवं कैहा माओ द्वारा इस नशीले पदार्थ की खेप मणिपुर से गुवाहाटी पहुंचाया जा रहा था।

पुलिस उपाधीक्षक जॉन दास ने संवाददाताओं को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खटकाटी में अभियान चलाया और साबून के 80 डिब्बों में रखे गए मादक पदार्थ को जब्त कर लिया। दास ने बताया कि दंपती को हिरासत में ले लिया गया है, जो एक शिशु के साथ यात्रा कर रहे थे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट करके असम पुलिस को इस बरामदगी के लिए बधाई दी ।

Hitesh

Advertising