केरल बाढ़ में अपनी जमापूंजी दान करने वाली नन्ही दानवीर को हीरो ने गिफ्ट की साइकिल

Thursday, Aug 23, 2018 - 09:58 AM (IST)

विल्लुपुरम (केरल): केरल बाढ़ राहत में योगदान देने के लिए अपनी गुल्लक तोडऩे वाली विल्लुपुरम की बड़े दिल वाली 8 वर्षीय स्कूली छात्रा को सोमवार को उदार भाव के लिए एक ब्रांडेड नई साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। हीरो साइकिल्स ने नन्ही दानवीर दूसरी कक्षा की छात्रा एस. अनुप्रिया को एक साइकिल गिफ्ट की है। अनुप्रिया ने पिछले 4 वर्षों से गुल्लक में जमा करीब 9000 रुपए दान कर दिए थे। विल्लुपुरम में के.के. रोड निवासी के.सी. शनमुगननाथन और ललिता की बेटी अनुप्रिया ने साइकिल खरीदने के लिए यह बचत की थी।
 

रविवार को बच्ची के भाव के बारे में एक ट्विटर पोस्ट ने हीरो साइकिल्स का ध्यान आकर्षित किया, जिसने अनुप्रिया के भाव की सराहना करते हुए तुरंत पोस्ट को फिर से ट्वीट किया। हीरो साइकिल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पंकज एम. मुंजाल ने एक ट्वीट में कहा-‘‘अनुप्रिया, आपको प्रणाम। आप एक महान आत्मा हैं तथा आप चारों ओर अच्छाई फैलाएं। हीरो आपको हर साल एक साइकल देने के फैसले पर बहुत खुश है। कृपया अपना संपर्क हमारे खाते से सांझा करें। आपको बहुत-बहुत प्यार और शुभकामनाएं। केरल के लिए प्रार्थनाएं।’’ 

 

Seema Sharma

Advertising