हेराल्ड हाउस का पट्टा खत्म करने के लिए दबाव बना रही है सरकार: कांग्रेस

Monday, Nov 12, 2018 - 07:33 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ‘हेराल्ड हाउस’ का पट्टा ‘किसी भी कीमत पर’ रद्द करने के लिए मशीनरी पर दबाव बना रही है। पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने यह भी दावा किया कि ‘नेशनल हेराल्ड’ एवं इसके सहयोगी प्रकाशनों के सच बयां करने की कूवत से सरकार असहज हो गई है। पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा सरकार पीछे पडऩे का काम कर रही है और मशीनरी पर दबाव बना रही है कि हेराल्ड का पट्टा किसी भी कीमत पर रद्द किया जाए।’ 

उन्होंने कहा, ‘नेशनल हेराल्ड, कौमी आवाज और नवजीवन के पास सच कहने की कूवत है जिससे सत्ता में बैठे लोग असहज हैं। सरकार की साजिश नाकाम होगी।’ दअरसल, हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि भूमि आवंटन की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए सरकार की तरफ से नेशनल हेराल्ड को नोटिस दिए गए हैं। 

shukdev

Advertising