आरुषि केस में नया मोड़, तलवार दंपत्ति के खिलाफ SC पहुंची हेमराज की पत्नी

Friday, Dec 15, 2017 - 08:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आरुषि-हेमराज मर्डर मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में डॉक्टर दंपती राजेश और नूपुर तलवार की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। तलवार परिवार के नौकर हेमराज की पत्नी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। 9 साल पुरानी मर्डर मिस्ट्री में 13 अक्टूबर को तलवार दंपती बरी हुए हैं। इससे पहले गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने दोनों को बेटी और नौकर की हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी तब से वे डासना जेल में थे। उन्होंने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की थी।

हेमराज परिवार इस फैसले के खिलाफ  
हेमराज के परिवार की तरफ से वकील नरेश यादव ने इस मामले में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे इस फैसले से संतुष्ट नहीं है और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा था कि हेमराज का परिवार सीबीआई के कदम की प्रतीक्षा कर रहा है। अगर सीबाआई इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करते हैं तो वे खद जाएंगे। गौरतलब है कि नोएडा में साल 2008 के दौरान 14 साल की आरुषि और उसके घरेलू नौकर हेमराज की हत्या हुई थी। मामले की जांच सीबीआई को मिली तो इस हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ। आरूषि के माता पिता डा. राजेश और नुपुर तलवार ही आरोपी बने। गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने सुनवाई शुरू की और आरुषि व हेमराज की हत्या में तलवार दंपत्ति को दोषी पाया। जस्टि‍स श्याम लाल की अदालत ने नवंबर 2013 में दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई लेकिन चार साल बाद हाईकोर्ट ने दोनों को बरी कर दिया।
 

Advertising