तलवार दंपति की फिर बढ़ी मुश्किलें! हेमराज का परिवार जाएगा सुप्रीम कोर्ट

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 07:46 PM (IST)

नई दिल्ली: नौ साल बाद आरुषि हेमराज मर्डर केस में निर्दोष साबित हुए तलवार दंपति की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। दरअसल हेमराज हत्याकांड में हाईकोर्ट के फैसले को हेमराज का परिवार चुनौती देने की तैयारी में है। हेमराज के परिजनों का आरोप है कि उन्हें नौ साल बाद भी इंसाफ नहीं मिला है। हेमराज के परिजनों के मुताबिक अगर सीबीआई हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती नहीं देती है तो वो खुद ही सुप्रीम कोर्ट में न्याय की मांग करेंगे।

हेमराज के परिवार के वकील नरेश कुमार यादव ने एक निजी समाचार चैनल पर कहा कि, हम पहले कुछ दिन तक इंतजार करेंगे कि सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करती है या नहीं, अगर अगले कुछ में नहीं करती है तो हम अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए खुद ही सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

तकनीकी रूप से सीबीआई के पास फैसला आने के दिन से लेकर नब्बे दिन का समय है, जिसके अंदर वो राजेश तलवार और नुपूर तलवार की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है, लेकिन अभी तक सीबीआई ने कोई फैसला नहीं लिया है। हेमराज का परिवार नेपाल के एक गांव में गरीबी से जूझ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News