10 फीट बर्फ  की चादर से ढके हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा और लक्ष्मण मंदिर

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 09:01 AM (IST)

गोपेश्वर: सेना के इंजीनियरिंग कोर के जवानों का दल घांघरिया से आगे 3 कि.मी. ग्लेशियर काटकर जब शुक्रवार को हेमकुंट साहिब पहुंचा तो पाया कि सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा और लक्ष्मण मंदिर 10 फीट बर्फ  की चादर से ढके हुए हैं। इंजीनियरिंग कोर दल को हेमकुंट साहिब तक पहुंचने में तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अनुसार सेना के जवान शनिवार से हेमकुंट धाम से बर्फ  हटाना शुरू करेंगे।

आगामी 1 जून को ग्रीष्मकाल के लिए हेमकुंट साहिब के कपाट खोले जाने हैं। इसको लेकर जहां श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं इंजीनियरिंग कोर के जवान घांघरिया से हेमकुंट साहिब के पैदल मार्ग से बर्फ  हटा रहे हैं लेकिन घाटी में बार-बार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते मार्ग से बर्फ  हटाने का काम बाधित हो रहा है। हालांकि जवानों ने शुक्रवार तक पैदल मार्ग के 3 कि.मी. हिस्से पर ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार कर लिया है। हेमकुंट धाम पहुंचा दल शनिवार को गुरुद्वारा और पैदल मार्ग से बर्फ  हटाने का काम शुरू करेगा।  

हेमकुंट साहिब के यात्रा मार्ग पर घांघरिया से आगे के करीब 3 कि.मी. हिस्से पर सेना ने ग्लेशियर काटकर पैदल आवाजाही शुरू कर दी है। शनिवार से सेना के जवान हेमकुंट साहिब से बर्फ  हटाना शुरू करेंगे। वहीं घांघरिया गुरुद्वारे में यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News