Dharmendra’s Quick Funeral Reason: खुल गया राज़! जल्दबाजी में क्यों हुआ एक्टर धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार, हेमा मालिनी ने बताई असल वजह

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 01:46 PM (IST)

Dharmendra’s Quick Funeral Reason: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद सिनेमा जगत में शोक का माहौल है। फैंस के चेहरे पर मायूसी दिख रही है। वहीं अभिनेता के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार भी काफी जल्दबाज़ी में किया गया, जिसके चलते फैंस को उन्हें अंतिम विदाई देने का मौका भी नहीं मिला। अब दिवंगत अभिनेता की पत्नी और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने इस फैसले के पीछे की वजह का खुलासा किया है।

यूएई के फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हेमा मालिनी से मुलाकात की अपनी कहानी साझा की है। रेयामी ने बताया कि वह शोक के तीसरे दिन हेमा मालिनी से मिले थे। उन्होंने लिखा कि हेमा मालिनी के चेहरे पर एक अंदरूनी उथल-पुथल थी जिसे वह पूरी तरह छिपाने की कोशिश कर रही थीं।

<

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hamad Al Reyami (CINEMA 🎬)UAE (@hamadreyami)

>

हेमा मालिनी बताई अंतिम संस्कार में जल्दबाजी की वजह

हमाद अल रेयामी ने बताया कि हेमा मालिनी ने कांपती हुई आवाज में उन्हें अंतिम संस्कार जल्दबाजी में किए जाने की वजह बताई। हेमा मालिनी ने एक मां जैसे लहजे में कहा- "धर्मेंद्र, अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं चाहते थे कि कोई उन्हें कमजोर या बीमार देखे। उन्होंने अपना दर्द अपने सबसे करीबी रिश्तेदारों से भी छिपाया। ... लेकिन जो हुआ वह रहम था... क्योंकि, हमाद, तुम उन्हें उस हालत में नहीं देख सकते थे। उनके आखिरी दिनों में उनकी हालत बहुत खराब थी... दर्दनाक... और हम भी उन्हें उस हालत में देखना मुश्किल से बर्दाश्त कर सकते थे।" हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि किसी इंसान के गुजर जाने के बाद फैसला परिवार का होता है। इस दर्दनाक सच्चाई को सुनने के बाद, रेयामी ने लिखा कि उनके शब्द तीर की तरह थे—दर्दनाक और सच्चे।

ये भी पढ़ें- Dharmendra Two Marriages: पिता धर्मेंद्र की दो शादियों पर बेटी बेटी ईशा देओल ने दिया ऐसा बयान कि सुनकर लोग हो गए हैरान!

हेमा मालिनी ने साझा की धर्मेंद्र संग भावुक याद

मुलाकात के दौरान हेमा मालिनी ने दिवंगत अभिनेता से जुड़ी एक और भावुक बात साझा की। उन्होंने उदास होकर कहा कि वह हमेशा धर्मेंद्र से पूछती थीं कि वह अपनी खूबसूरत कविताएं और आर्टिकल क्यों नहीं प्रकाशित करते। धर्मेंद्र हमेशा जवाब देते थे, 'अभी नहीं... पहले मुझे कुछ कविताएं खत्म करने दो।' हेमा मालिनी को इस बात का गहरा अफसोस है कि समय ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी। उन्होंने दुख के साथ कहा, "अब अजनबी आएंगे... वे उनके बारे में लिखेंगे, वे किताबें लिखेंगे... जबकि उनके शब्द कभी सामने नहीं आएंगे।" रेयामी ने हेमा मालिनी के साथ अपनी बातचीत खत्म करते हुए कहा कि धर्मेंद्र के लिए उनका प्यार कभी नहीं बदलेगा और उनकी यादें हमेशा ज़िंदा रहेंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News