... तो इसलिए बिहार के एक अस्पताल में काम करने के लिए पहनना पड़ता है हेलमेट

Monday, Feb 19, 2018 - 06:19 PM (IST)

पटनाः बिहार के अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि काम करने वाले कर्मचारियों को हेलमेट पहनकर काम करना पड़ रहा है। इसका कारण यह है कि अस्पताल की इमारत से कभी भी छत गिर सकती है।

जानकारी के अनुसार मामला शेखपुरा जिले के बरबीघा रेफरल अस्पताल का है, जहां मरीजों के साथ-साथ डॉक्टर और कर्मचारियों को भी अस्पताल की खराब हालत के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में जगह-जगह से छत गिर रही है। कर्मचारी अपने बचाव के लिए हेलमेट का प्रयोग कर रहे है, ताकि उन्हें कोई नुक्सान ना हो। इसी के चलते डॉक्टरों ने प्रसुता वार्ड को भी अपने घर में स्थानांतरित कर दिया है, ताकि मां और बच्चे दोनों की सुरक्षा की जा सके। 

बता दें कि अस्पताल में दो दिन पहले भी छत गिर गई था। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई थी।  

Advertising