अमरनाथ के बाद हैलीकाप्टर सेवाओं का एक और उल्लंघन : सरकार ने जुर्माना लगाया

Friday, Jul 20, 2018 - 01:46 PM (IST)

जम्मू : जम्मू - कश्मीर के किश्तवाड़ जिले की दाचान पट्टी में श्री हुद माता यात्रा में शामिल सैकड़ों तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि दो निजी हेलिकॉप्टर प्रदाता उड़ान का संचालन करने में विफल रहे। नयी दिल्ली के हेरिटेज एविएशन प्रा. लि और पवन हंस लिमिटेड को हुद माता की छह दिवसीय सालाना यात्रा और 43 दिवसीय माच्छिल माता यात्रा के लिए किश्तवाड़ - कालकूट - सिरची तथा गुलाबगढ़ - माछिल सेक्टर में हेलिकॉप्टर संचालन करने का अनुबंध मिला था।

 

हुद माता यात्रा 18 जुलाई को शुरू हुई जबकि माच्छिल यात्रा 25 जुलाई से प्रारंभ होनी है।   अधिकारियों ने बताया कि ‘ समझौते के उल्लंघन ’ को गंभीरता से लेते हुए किश्तवाड़ जिला मेजिस्ट्रेट अंग्रेज सिंह राणा ने दोनों ही सेवा प्रदाताओं पर एक - एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया।   उन्होंने कहा कि अगर सेवाओं में गड़बड़ी बनी रहती है तो उन्हें ‘ काली सूची में डालने के लिए ’ इस मामले को नागरिक उड्डयन महानिदेशक के पास भेजा जाएगा।   अधिकारियों ने बताया कि उड़ान सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण हुद माता मंदिर के रास्ते में कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई।  
 

Monika Jamwal

Advertising