गोपेश्वर: तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रहे हेलीकाप्टर आपात स्थिति में उतारा गया

Tuesday, Jun 06, 2017 - 08:03 PM (IST)

गोपेश्वर : चमोली जिले में गोविंदघाट से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रहे एक निजी हेलीकाप्टर को आज खराब मौसम के कारण आपातकालीन स्थिति में उतरना पड़ा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि हैरिटेज एवियेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का यह हेलीकाप्टर तीर्थयात्रियों को लेकर देहरादून के सहस्रधारा हैलीपैड आ रहा था लेकिन अचानक बारिश शुरू होने से खराब हुए मौसम के कारण उसे गोपेश्वर स्टेडियम में आपातकालीन स्थिति में उतारा गया।

उन्होंने बताया कि हेलीकाप्टर गोविंदघाट-बदरीनाथ के पास से दो महिलाओं सहित तीन तीर्थ यात्रियों को लेकर देहरादून आ रहा था। हेलीकाप्टर में तीन श्रद्वालुओं के अलावा दो पायलट थे। एक पुरुष और एक महिला श्रद्धालु हैदराबाद के हैं जबकि एक अन्य महिला दिल्ली की है।

हेलीकाप्टर के उड़ान भरने के बाद अचानक भारी बारिश के कारण मौसम खराब हो गया। आसमान में बादलों के बीच में से किसी तरह हेलीकाप्टर को नीचे सकुशल उतारा गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार, मौसम ठीक होने पर ही हेलीकाप्टर दोबारा उड़ान भरेगा। 

Advertising