हेलीकॉप्टर सौदा: यूरोपीय बिचौलियों के खिलाफ वारंट जारी

Wednesday, Oct 11, 2017 - 08:22 PM (IST)

नई दिल्ली: विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में आज तीन यूरोपीय बिचौलियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया और पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी सहित अन्य आरोपियों को तलब किया।

सीबीआई ने कहा कि इस साल सितंबर में दायर आरोप पत्र के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट और सम्मन जारी किए गए। बिचौलिए कार्लो एफ गेरोसा, क्रिस्टयान माइकल और गुइदो हासचके के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

एजेंसी ने संप्रग-2 की सरकार के दौरान ब्रिटेन की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद में कथित रिश्वतखोरी को लेकर त्यागी एवं पांच विदेशी नागरिकों सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। आरोप पत्र में कहा गया है कि इस सौदे में सरकारी खजाने को &9.82 करोड़ यूरो (करीब 2,666 करोड़ रुपए) की चपत लगी। 

Advertising