CDS रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, राजनाथ जाएंगे घटनास्थल पर...PM मोदी को दी गई जानकारी

Wednesday, Dec 08, 2021 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में बुधवार को सेना का एक हेलिकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार सेना के कम से कम से चार अधिकारियों की मौत हो गई। इस हेलिकाप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी मौजूद थीं, वायुसेना ने इसकी पुष्टि की है। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह घटनास्थल पर जाएंगे। राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है। वहीं वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं।

 

रक्षा सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर में 14 लोग सवार थे, यह हेलीकाप्टर वेलिंगटन से सुलूर जा रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि हेलीकाप्टर काटेरी पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और सुलूर हवाईअड्डे से उड़ान भरते ही इसमें आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना स्थल से चार शव मिले हैं जो बुरी तरह से जले हुए हैं और उनकी पहचान नहीं की जा पा रही है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल और झुलसी हालत में मिले तीन अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हेलिकॉप्टर में सवार शेष सात लोगों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Seema Sharma

Advertising