पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बीच दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, एयर इंडिया की फ्लाइटें रद्द

Friday, Dec 13, 2019 - 09:26 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में मौसम ने करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। कई राज्यों में ओलावृष्टि की भी खबर है। दूसरी तरफ पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है।

उत्तराखंड में इस सीजन का सबसे ज्यादा हिमपात
उत्तराखंड में गुरुवार को इस सीजन का सर्वाधिक हिमपात हुआ जिससे पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया। प्रदेश के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्रों में बुधवार रात से लगातार हिमपात हो रहा है जिससे केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर समेत अनेक इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं कश्मीर और शिमला में भी हिमपात की खबरें हैं।

एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स डायवर्ट
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात काफी बारिश हुई वहीं आज भी बारिश हो रही है। भारी बारिश को देखते हुए एयर इंडिया ने अपनी कई फ्लाइट्स रद्द कर दीं। एयर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में भारी बारिश और भीड़ की वजह से इन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में ओला गिरने की खबर भी सामने आई है।

भारी बारिश के बाद दिल्ली और नोएडा में तापमान काफी नीचे आ गया है। बारिश और तेज हवाओं के बावजूद दिल्ली की हवा अब भी 'अत्यंत गंभीर' बनी हुई है। मौसम विभाग ने दो दिन की बारिश का अलर्ट जारी किया थ।

Seema Sharma

Advertising