देश के इन हिस्सों में 10 सितंबर तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Sunday, Sep 06, 2020 - 04:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले हफ्ते देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। IMD ने रविवार को बुलेटिन जारी कर 10 सितंबर तक केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं तटीय कर्नाटक में 6 से 10 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

 

Weather update

  • पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी के लिए सितंबर के दूसरे हफ्ते से परिस्थितियां अनुकूल दिखाई देती हैं। 
  • 10 सितंबर के हफ्ते के पूर्वानुमान को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड में दूर-दराज क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान है। विभाग ने साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत में व्यापक रूप से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। 
  • उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल, लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
  • IMD के मुताबिक बेंगलुरु के निदेशक सीएस पाटिल ने बताया कि उत्तरा कन्नड़, उडुपी, दक्षिण कन्नड़ में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है क्योंकि इन क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। IMD ने यह भी भविष्यवाणी की कि बेलगाम, धारवाड़, गडग के क्षेत्रों में सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना है।

Seema Sharma

Advertising