मुंबई में मूसलाधार बारिश फिर बनी आफत, मौसम विभाग ने 2 दिन का अलर्ट जारी किया

Wednesday, Jul 24, 2019 - 09:23 AM (IST)

मुंबई: मायानगरी मुंबई में एक बार फिर से भारी बारिश आफत बनकर आई है। देर रात मुंबई में मूसलाधार बारिश हुई जिससे इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हिंदमाता इलाके की सड़क पर तो समंदर जैसा मंजर देखना को मिला। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मंगलवार को कहा कि चक्रवात की स्थिति के कारण शहर में अगले दो दिन भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई की तुलना में महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में छिटपुट जगहों पर बुधवार और गुरुवार को अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर में बीते दो-तीन दिनों में कहीं बारिश नहीं हुई लेकिन हालात बदल रहे हैं। आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होगी।

Seema Sharma

Advertising