केरल के कई हिस्सों में तेज बारिश, अगले 24 घंटे में और बिगड़ेगा मौसम

Friday, Oct 09, 2020 - 08:45 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से शुक्रवार को केरल के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 24 घंटे के दौरान केरल में आज एक या दो स्थानों पर सात से 11 सेंटीमीटर तेज बारिश होने के आसार है।

 

विभाग ने बताया कि अगले कुछ घंटों में कोल्लम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कासरगोड जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ आंधी चलने के आसार है। उन्होंने कहा कि 12 अक्तूबर तक केरल के कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।

Seema Sharma

Advertising