दिल्ली-NCR में हो रही भारी बारिश, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी

Thursday, Feb 14, 2019 - 10:33 AM (IST)

राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार को मौसम ने हल्की-सी करवट ली। दिल्ली वासियों की शुरुआत आज हल्की बारिश से हुई, लेकिन कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। बारिश के बाद तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं। वहीं दिल्ली के अलावा पंजाब, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में सुबह की शुरुआत बारिश से हुई। मौसम विभाग ने कई जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है।

कोहरे के चलते 10 ट्रेनें लेट
लो बिजीबिलटी के चलते दिल्ली से चलने वाली 10 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग ने 16 फरवरी तक राज्य के ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।

दिल्ली की हवा सुधरने के आसार
दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता बुधवार बहुत खराब स्तर पर रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सी.पी.सी.बी.) के आंकड़ों के अनुसार शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 356 पर रहा। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश और तेज हवाएं चलने से दिल्ली की हवा में सुधार हो सकता है।

Seema Sharma

Advertising