Heavy Rainfall: चेन्नई और उपनगरों में भारी बारिश, स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 01:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चेन्नई और उसके उपनगरों में सोमवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मंगलवार को प्रशासन को शहर के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी करना पड़ा। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) चेन्नई ने दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण 11 नवंबर से एक सप्ताह तक बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन के दौरान संबंधित चक्रवाती परिसंचरण के धीरे-धीरे पश्चिम की ओर तमिलनाडु/श्रीलंका के तटों की तरफ बढ़ने के आसार हैं। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, विल्लुपुरम जिलों, पुदुचेरी और कराईकल क्षेत्र में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हुई। भारी बारिश के बाद चेन्नई की जिलाधिकारी रश्मि सिद्धार्थ जगाडे ने मंगलवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी, हालांकि कॉलेज सामान्य रूप से खुले रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News