सिंहस्थ कुंभ मेले में भारी बारिश से पंडाल गिरे, 6 श्रद्धालुओं की मौत, देखें वीडियो

Thursday, May 05, 2016 - 11:51 PM (IST)

उज्जैन : बिगड़े मौसम के कारण वीरवार को सिंहस्थ कुंभ मेले में बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश और आंधी के कारण मेला स्थल पर कई पंडाल गिर गए। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौैत हो गई। हादसे में अभी तक करीब 80 लोगों के घायल होने की सूचना है।

बताया जाता है कि वीरवार को करीब साढ़े चार बजे बादल घिरने के साथ बारिश से सिंहस्थ के पंडाल गिरने शुरू हो गए। बारिश के बाद खासा गंदा पानी शिप्रा नदी में मिल गया। पांच बजे बाद हवा-आंधी के साथ उज्जैन में झमाझम बारिश शुरू हो गई। आंधी से इस्कान का पंडाल भी धराशायी हो गया। इसी बीच रामघाट पर ड्रेनेज की लाइन फूटने से शहर का गंदा पानी शिप्रा में मिलने लगा।
 
 
मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने की घोषणा
प्रदेश सरकार ने उज्जैन हादसे पर राहत की घोषणा कर दी है। हादसे के मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार व सामान्य घायलों को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। 
 
 
Advertising