Heavy Rain Alert: अगले 72 घंटे तक भारी बारिश मचाएगी तांडव, IMD ने इन 8 जिलों में जारी किया हाई अलर्ट
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 06:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस समय मानसून ट्रफ प्रदेश के बीच से गुजर रहा है, जिसका सीधा असर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में देखने को मिलेगा।
8 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार, 14 सितंबर को प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 24 घंटे के भीतर 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है:
➤ खंडवा
➤ बुरहानपुर
➤ बैतूल
➤ पांढुर्णा
➤ सिवनी
➤ मंडला
➤ डिंडौरी
➤ अनूपपुर
अगले 72 घंटे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भी तेज बारिश का अनुमान जताया है:
15 सितंबर: सागर, रायसेन, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बैतूल और बुरहानपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
16 सितंबर: नर्मदापुरम, बड़वानी, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर और बैतूल में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
कब होगी मानसून की वापसी?
आईएमडी के मुताबिक, मध्य प्रदेश से मानसून की वापसी की प्रक्रिया 19 सितंबर के बाद शुरू हो सकती है। हालांकि, यह वापसी धीरे-धीरे होगी और अक्टूबर तक जारी रह सकती है, खासकर मध्य और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में। फिलहाल प्रदेश में बारिश जारी है, जो इस बात का संकेत है कि वापसी अभी शुरू नहीं हुई है।