ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा

Monday, Oct 12, 2020 - 03:21 AM (IST)

भुवनेश्वरः मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वानुमान जताया कि ओडिशा में आने वाले कुछ दिनों भारी बारिश के साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे में ओडिशा के तटीय इलाकों के मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है। 

विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दक्षिणी ओडिशा में 45-55 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि बंगाल की पश्चिम-मध्य खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे बुधवार तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। 

Pardeep

Advertising