Heavy Rain Alert: अगले 4 दिनों तक इस राज्य में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में एक बार फिर से मौसम सक्रिय हो गया है। अगले 24 घंटे के भीतर राज्य के कई पूर्वी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात, तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी और पश्चिम चंपारण, सुपौल, किशनगंज और अररिया में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

4 दिनों तक भारी वर्षा की संभावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका जोधपुर, बाराबंकी, छपरा, दीघा होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। इन मौसमी परिस्थितियों के कारण राज्य के कई हिस्सों में तेज गर्जन, बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले 4 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न भागों में भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।

बीते 24 घंटे में बारिश

बीते 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक बारिश किशनगंज के तैबपुर में 117.4 मिमी रही। पटना के बाढ़ में 44.6 मिमी, बख्तियारपुर में 39.2 मिमी, फतुहा में 50.8 मिमी, पंडारक में 36.2 मिमी, दनियावां में 32.4 मिमी और अथमलगोला में 28.2 मिमी वर्षा हुई। खगड़िया के बेलदौर में 80.2 मिमी और बालतारा में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। सिवान के सिसवन में 52.6 मिमी, पूर्णिया में 36.2 मिमी और श्रीनगर (पूर्णिया) में 62.2 मिमी बारिश हुई। बेतिया में 31.4 मिमी, अररिया में 95 मिमी और किशनगंज के ठाकुरगंज में 59.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा मधेपुरा में 43 मिमी, औरंगाबाद के मदनपुर में 50.4 मिमी तथा समस्तीपुर के हसनपुर में 78.4 मिमी बारिश हुई है।

सतर्क रहने की सलाह

राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मोतिहारी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन जिलों में जहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। वज्रपात और भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने खेतों में काम करने वाले किसानों, खुले में रहने वाले लोगों और यात्रियों को सावधानी बरतने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News